Computer Fundamental Online Test
Question - 1
निर्देश (1-5) : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर दीजिए।
अब हम लोग अतिथिशाला के पास आ गए थे। सह अतिथिशाला औपनिवेसिक काल में बनी थी। अतिथिशाला से थोड़ी दूर पहले हम लोग मोटर से उतर गए और सड़क के दोनों किनारे रंग-बिरंगे वेष में बालक-बालिकाएँ, जवान और वृद्ध जो स्वागत के लिए खड़े थे, उनसे मिले। सबके हाथों में गुलदस्ता था और अपनी मातृभाषा में गाना गाकर वे हमलोगों का स्वागत करते हुए ‘भारत और वियतनाम की मित्रता दृढ़ हो’ के नारे भी लगा रहे थे। बड़े स्नेह और अपनत्व के साथ हम लोग एक-दूसरे से मिले। फिर थोड़ी देर बाद वहाँ से जुलूस के रुप में हम नई बनी राजकीय अतिथिसाला में पहुँचे। यहीं हम लोगों के रहने का प्रबंध था। यहाँ पहुँचने पर हमलोग एक बड़े होटल में बैठाए गए। यात्रा कह थकावट दूर करने के लिए हमें सुगंधित गरम रुमाल हाथ-मुँह पोछने के लिए दिए गए। साथ-साथ चाय भी दी गई। मगर बिना दूध की। वह चाय मुझे एकदम अच्छी नहीं लगती। फिर भी एक-दो घूंट पी ही लेता था। वहाँ इसी तरह की चाय पीने की प्रथा है। मुझे तो वह चाय कुटकी चिरायता जैसी लगती।
प्रश्न-1 : अतिथिशाला किस काल में बनी थी?