Computer Fundamental Online Test
Question - 1
निर्देश (1-5) : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए I
एक चलचित्र के एक विशेष अंश को उद्धृत कर उसके शॉटों का विश्लेषण करने से इस रीति के उद्देश्य और सार्थकता को बहुत कुछ स्पस्ट किया जा सकता है। साथ ही चलचित्र की अनेक छोटी- बड़ी समस्याओं पर थोडा बहुत प्रकाश डाला जायेगा I कहना न होगा कि इस उदहारण से किसी ऐसे तत्त्व का पता नहीं चल सकता जिसका व्यापक पैमाने पर प्रयोग किया जा सके I अनेक शिल्पों की तरह चलचित्रों की भी कोई ‘थ्योरी’ या फॉर्मूला नहीं है जो अव्यर्थ साबित हो I कहानी के अनुसार, निर्देशक के व्यक्तित्व के अनुसार, चलचित्रों की रीति में परिवर्तन आना स्वाभाविक है I एक ही कहानी का कोई भी एक दृश्य विभिन्न निर्देशकों के भाषा-प्रयोग की भिन्नता के कारण भिन्न-भिन्न स्वरुप ग्रहण कर लेगा, यह बात कहने की कोई जरुरत नहीं है I
प्रश्न-1 : किस के अनुसार निर्देशक व्यक्तित्व के अनुसार, चलचित्रों की रीति में परिवर्तन आना स्वाभाविक है?