Computer Fundamental Online Test
Question - 1
निर्देश (1-5) : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर दीजिए
बीमारी की हालत में जब रेडियो पर गाना सुना तो एक आवाज ने मेरा ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ऐसा नहीं की पहले अच्छी आवाजें मैंने नहीं सुनी थी। पर इस आवाज में कुछ करिश्माई ताकत थी। जब गाना खत्म हुआ, तब लता मंगेशकर का नाम सुना I चलचित्र की दुनिया में लता एक नया नाम था, कसे हुए स्वरों के साथ वे गायन में ऐसा जादू डालती थीं मानो सुनने वाला मंत्रमुग्ध ही हो जाता था I लता की लोकप्रियता उनके गायिकी से ज्यादा हुई I पर मेरा मानना है की लता अपने में खुद एक पूर्ण गायिका हैं, उनके अंदर कमी निकालना मानो नामुमकिन है I फिर भी कुछ संगीतकार उनसे गलत गवाने की कोशिश करते थे I उन्हें ऊँचे स्वर में गाने को कहा जाता वे उसे गा लेती मगर सच कहूँ तो जितनी मिठास उनके नीचे स्वरों या जिस गति में गाती हैं वह उनके लिए सबसे सटीक है I चलचित्र में अपनी आवाज़ देकर उन्होंने चलचित्र को नए आयामों तक पहुँचाया I उन्होंने शास्त्रियों संगीत को साथ लेते हुए चलचित्र में अपनी साख बनाई I लता जैसी गायिका सदियों में एक बार ही जन्म लेती हैं I और वह इस युग में हमारे सामने हैं I ऐसी प्रभावशाली गायिका हमारे देश का गौरव हैं
प्रश्न-1 : लेखक किस गायिका की बात कर रहा है?